रायपुर (किशन खटीक) । श्री कृष्ण गौशाला मैं गोपाष्टमी महोत्सव पर समस्त गायों का पूजन कर उन्हें लापसी का प्रसाद खिलाया गया।इस अवसर पर संत मदन मोहन दास, श्री कृष्ण गौशाला के सचिव रामेश्वर लाल शर्मा, व्यवस्थापक ओमप्रकाश दाधीच, भामाशाह ओम प्रकाश झवर,सुभाष चंद्र झवर,रमेशचंद्र वैष्णव, जगदीश चंद्र झवर, देवीलाल शर्मा, जगदीश चंद्र काबरा, राधेश्याम काबरा,भगवान स्वरूप मूदडा,माधव प्रसाद त्रिपाठी, डॉक्टर नारायण लाल दाधीच, रामलाल सुथार, राजकुमार गुर्जर, कन्हैयालाल बैरवा सहित महिला पुरुष गोभक्त उपस्थित थे। गौशाला के गो भक्तों को भामाशाहों द्वारा निशुल्क ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया।